नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Vodafone Idea (Vi) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अपने एक और प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने इस बार अपने एक सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ वॉयस, डेटा और एसएमएस बेनिफिट देता है। वीआई ने अपने 509 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 39 रुपये का इजाफा कर दिया है। हालांकि, कीमत के साथ कंपनी ने प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में भी बदलाव किया है। चलिए बताते हैं अब इस प्लान में आपको क्या क्या मिलेगा...पुराने 509 रुपये के प्लान में क्या मिलता था? टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, पहले 509 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 1000 एसएमएस और 6GB या 9G...