नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाता ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल होने वाले फॉर्म 13 की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इस बदलाव से अब PF ट्रांसफर का क्लेम पहले के मुकाबले तेजी से प्रोसेस होगा और कर्मचारियों को समय बचेगा। यह बदलाव उन सभी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है, जो नौकरी बदलते हैं या एक से ज्यादा पीएफ खाते रखते हैं। आइए समझते हैं नए बदलाव:फॉर्म 13 में क्या बदला? 1. सिंगल-स्टेप ट्रांसफर प्रॉसेस: पहले PF ट्रांसफर के लिए 3 स्तर की प्रक्रिया (3-level processing) होती थी, जिसे अब हटा दिया गया है। अब सिर्फ स्रोत कार्यालय (जहां से PF खाता ट्रांसफर हो रहा है) में क्लेम मंजूर होने के बाद, पैसा सीधे नए खाते में जोड़ दिया जाएगा। दूसरे कार्यालय में दोबारा प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं होगी। 2. ऑटोमैटिक जुड़ जाएंगे पुराने ...