नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- लग रहा है कि OpenAI अब सिर्फ स्मार्ट असिस्टेंट बनकर नहीं रहना चाहता है। क्योंकि OpenAI अब ChatGPT को ऐसा बनाने जा रहा है जो आपकी ऑनलाइन शॉपिंग में भी मदद करेगा। Tech Radar की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Testing Catalog ने कुछ अनरिलीज़ कोड्स में पाया है कि Shopify जल्द ही ChatGPT में सीधे तौर पर इंटीग्रेट किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स सीधे ChatGPT चैट विंडो में प्रोडक्ट्स ब्राउज़ कर सकेंगे, साथ ही उनकी तुलना कर उन्हें खरीद भी सकेंगे वो भी चैट में ही। कैसे काम करेगा ChatGPT का शॉपिंग फीचर काम? मान लीजिए आप ChatGPT से पूछते हैं कि सबसे अच्छे रनिंग शूज कौन से हैं? अभी तो आपको शायद लिंक मिलते हैं रिव्यू साइट्स या ई-कॉमर्स पेज दीखते हैं। लेकिन जल्द ही, ChatGPT खुद ही एक क्यूरेटेड लिस्ट दिखाएगा जिसमें आपको प्र...