नई दिल्ली, जुलाई 12 -- NEET PG 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं का बाढ़-सा आ गया है। कब होगी परीक्षा? कितने शिफ्ट में होगी? कहां बदला केंद्र? इन सभी को लेकर फर्जी नोटिस और भ्रामक विज्ञप्तियों ने मेडिकल के लाखों छात्रों को उलझन में डाल दिया। लेकिन अब इस भ्रमजाल को तोड़ने के लिए परीक्षा नियामक संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEAMS) ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया है। NBEAMS ने स्पष्ट कर दिया है कि इस साल नीट पीजी परीक्षा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में और पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए NBEAMS ने 'सुरक्षित केंद्र नीति' अपनाने का निर्णय लिया है, जहां प्रश्नपत्रों की छपाई से लेकर परीक्षा आयोज...