भोपाल, दिसम्बर 4 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आने वाले पर्यटक अब यहां श्रीनगर की डल झील की तरह शिकारा नाव में घूमने का मजा भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को यहां के बोट क्लब इलाके में 20 शिकारा नावों को हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ किया और खुद भी शिकारे में बैठकर सैर का आनंद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिकारा-बोट रेस्टॉरेंट से चाय, पोहा, समोसे और फल का नाश्ता किया तथा फ्लोटिंग बोट मार्केट से साड़ी और जैकेट भी खरीदी। सीएम ने इन शिकारों को वॉटर टूरिज्म के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसकी सराहना की। कितना होगा किराया, कब से कब तक ले सकेंगे आनंद इन 20 शिकारों का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। हर शिकारे में 4 से 6 लोग बैठ सकेंगे। चार लोगों के लिए 20 मिनट का किराया 300 रुपए और छह लोगों के लिए 450 रु...