मऊगंज, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश अजब गजब है और यहां के अफसरों के कारनामे भी। शहडोल में ड्राय फ्रूट घोटाला उजागर हुआ तो अब मऊगंज में मंत्रीजी के कार्यक्रम में गद्दा और चादर के किराए सहित नाश्ते पर 10 लाख रुपए खर्च हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि मंत्रीजी गंगा जल संवर्धन योजना से जुड़े कार्यक्रम में महज 40 मिनट के लिए शामिल हुए थे। गद्दे और चादर की कोई जरूरत ही नहीं पड़ी। इसके बावजूद अफसरों ने गद्दे और चादर के किराए सहित नाश्ते का बिल दिखाकर सरकार को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मऊगंज जिले के खैरा गांव में 17 अप्रैल 2025 को गंगा जल संवर्धन अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शामिल हुए। कार्यक्रम महज 40 मिनट चला और 10 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। यह...