नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विवाद के बाद 'आई लव मोहम्मद'के पोस्टर अब दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की दीवारों तक पहुंच चुके हैं। बुधवार रात कैंपस में कई जगह दीवारों पर पोस्टर और लिखे हुए नारे पाए गए। किसी तरह के विवाद से बचने के लिए पोस्टरों और नारों को सुबह होने से पहले ही हटा दिया गया। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है जिन्होंने इन पोस्टरों को लगाया। नारे लिखने के बाद इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। एक होस्टल और ओपन थिएटर के पास दीवारों पर पेंट से नारे लिखे गए थे। एक पोस्टर यूनिवर्सिटी इमारत के पास एक साइनबोर्ड पर चिपकाया गया था। आई लव मोहम्मद के पोस्टर और नारों को लेकर देश के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है। यूपी...