नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Google Maps Gets New Features: अगर आप भी हर दिन Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Google ने अपने Maps ऐप में एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे अब Maps पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और समझदार हो गया है। अब यह सिर्फ रास्ता दिखाने वाला ऐप नहीं रहा, बल्कि एक AI-पावर्ड साथी (assistant) बन गया है, जो आपकी आवाज़ से बात करेगा और रियल टाइम में जवाब देगा। Google ने इस अपडेट में अपने सबसे एडवांस AI मॉडल Gemini को Maps में जोड़ा है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना फोन को छुए ड्राइविंग करते हुए दिशा पूछ सकते हैं, रास्ते में ट्रैफिक की जानकारी ले सकते हैं, या पास में मौजूद रेस्तरां और पेट्रोल पंप की लोकेशन जान सकते हैं। नया Google Maps अपडेट भारत में भी रोल-आउट होना शुरू हो गया है, जिसमें कॉन्वर्सेशनल ...