नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हार्ट से जुड़ी बीमारियां जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन), स्ट्रोक और हार्ट अटैक आज तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य चुनौतियां हैं। कई बार, लोग सालों तक ब्लड प्रेशर की समस्या के साथ रहते हैं, मगर उन्हें पता भी नहीं चलता क्योंकि इससे जुड़े शुरुआती लक्षण नहीं होते। इसी समस्या से निपटने के लिए Apple ने अब भारत में अपनी स्मार्टवॉच, Apple Watch, में एक नया फीचर पेश किया है "Hypertension Notification"। अब, यदि आप Apple Watch Series 9, Series 11 या Ultra 2 पहनते हैं, तो 30 दिन तक दिल की धड़कन (हार्ट-रेट) का डेटा वॉच इकट्ठा करती रहेगी। अगर लगातार ऐसे पैटर्न मिले जिनसे हाई ब्लड प्रेशर होने की संभावना दिखे, तो वॉच आपको नोटिफिकेशन भेजेगी। इस तरह आपको समय से अलर्ट मिलेगा और आप डॉक्टर से सलाह लेकर आगे की जांच या इलाज शुरू कर सकते ...