नई दिल्ली, जुलाई 11 -- दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) भारत में अपना पहला "एक्सपीरियंस सेंटर" खोलने जा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में भारत में अपना पहला "एक्सपीरियंस सेंटर" खोलेगी जो भारतीय मार्केट में कंपनी की एंट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। अमेरिका स्थित इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने मार्च में 4,000 वर्ग फुट के रिटेल स्पेस के लिए लीज पर हस्ताक्षर किए थे। बता दें कि यह जगह शहर में एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के पास है। यह भी पढ़ें- चीन पर निर्भरता खत्म! महिंद्रा इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी रेयर अर्थ मैग्नेटभारत में टेस्ला की 4 कमर्शियल प्रॉपर्टीज यह कदम टेस्ला की भारत में व्यापक विस्तार रणनीति का हिस्सा है। जून में कंपनी ने मुंबई के कुर्ला पश्चिम में एक कमर...