नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Google Quick Share: Google ने Apple की AirDrop जैसी टेक्नोलॉजी को क्रैक करके Android और iOS के बीच सीधी फाइल शेयरिंग का रास्ता खोल दिया है। इससे यूजर्स फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और बड़ी फाइल बिना इंटरनेट और बिना ऐप के शेयर कर पाएंगे। यह फीचर आने वाले अपडेट में दोनों प्लेटफॉर्म पर रोल आउट होगा। अगर आप Android यूज़र हैं और कभी iPhone यूजर को फोटो या वीडियो भेजने की कोशिश की है, तो आपको पता होगा कि यह कितना सिरदर्द वाला काम होता है। लेकिन अब Google ने इस गेम को पूरी तरह पलट दिया है। आखिर Google ने क्या किया? Google ने एक नया तरीका बनाया है जिससे Android और iPhone दोनों डिवाइस एक-दूसरे से बिना वायर, बिना इंटरनेट और बिना ऐप इंस्टॉल किए फाइल भेज सकेंगे। ये तरीका AirDrop जैसा ही है बस फर्क इतना है कि यह Android + iPhone दो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.