नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- आज के वक्त में ऑटोमेटिक, सेमी ऑटोमेटिक, टॉप लोड और फ्रंट लोड कई तरह की वॉशिंग मशीन मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों मार्केट में एआई वॉशिंग मशीन की डिमांड है। यह वॉशिंग एआई फीचर्स के साथ आती है, जो कपड़ों के प्रकार, वजन और गंदगी के हिसाब से उनकी धुलाई करती है। इससे आपके कपड़े की रंगत खराब नहीं होती है, साथ ही आपके कपड़े नार्मल वॉशिंग मशीन के मुकाबले में ज्यादा अच्छे से साफ होते हैं। हालांकि इन वॉशिंग मशीन की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन आप इसे अमेजन से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं, जिस पर एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट समेत कई तरह की डील दी जा रही है। यह 8 किलो वाला 5 स्टार AI स्मार्ट फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है, जो वाई-फाई कनेक्टिविटी और एआई डायरेक्ट ड्राइव तकनीक के साथ आती है। इसमें लगा AI सेंसर कपड़ों के वजन और फैब्रिक की सॉ...