नई दिल्ली, अगस्त 6 -- ऊर्जा संरक्षण और हरित रसोई बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने अहम कदम बढ़ाते हुए गैस चूल्हों के लिए एयर कंडीशनर और अन्य विद्युत उपकरणों जैसा ही ऊर्जा दक्षता मानकों (energy efficiency standards ) को अनिवार्य कर दिया है। यानी जैसे एयर कंडीशनर (AC) के लिए स्टार रेटिंग (वन स्टार टू फाइव स्टार) अनिवार्य है, ठीक उसी तरह से अब LPG गैस चूल्हों के लिए भी ये स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने घरेलू एलपीजी स्टोव के लिए नए अनिवार्य ऊर्जा खपत मानकों को मंगलवार को अधिसूचित किया है, जो 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगे। ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के तहत जारी यह आदेश, घरेलू ऊर्जा दक्षता में सुधार की चल रही कोशिशों का हिस्सा है। इसे सरकारी राजपत्र में प्रकाशित किया गया है।BEE...