प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण का काम अब शुरू होने वाला है। जिले में जितने मतदाता हैं उसके दोगुने प्रपत्र का प्रकाशन कराया जाना है। आयोग का निर्देश है कि एक प्रपत्र मतदाता के पास रहेगा और दूसरा निर्वाचन कार्यालय में होगा। ऐसे में लगभग 47 लाख मतदाताओं के लिए 94 लाख प्रपत्र का प्रकाशन होना है। इसका वितरण चार नवंबर से शुरू होना है। अब तक प्रकाशन का काम शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में चार दिनों में 94 लाख प्रपत्र प्रकाशित कराना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। प्रपत्र प्रकाशित कराने पर लगभग एक करोड़ रुपये का व्यय होना है। नियमानुसार जेम पोर्टल पर टेंडर जारी करना होता है, जिसके लिए 10 दिन का समय चाहिए होता है। अब जबकि चार नवंबर से काम शुरू होना है तो इसके लिए वक्त ही नहीं बचा है। शुक्रवार को प्रशासन...