भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के निवासियों को अब साफ और स्वस्थ पेयजल मिलेगा। बुडको और नगर निगम ने एक नई पेयजल आपूर्ति प्रणाली शुरू की है। जिसके तहत पानी की गुणवत्ता की 8 अलग-अलग मानकों पर जांच की जाएगी और उसे 6 प्रक्रियाओं से गुजारा जाएगा। फिर उसे पहले जलमीनार और फिर घरों तक पहुंचाया जाएगा। यह पहल बरारी वाटर वर्क्स और सबौर में बन रहे नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी) से सप्लाई होने वाले पानी पर लागू होगी। लैबोरेटरी इंचार्ज अवध बिहारी प्रसाद ने बताया कि सबसे पहले गंगा नदी के कच्चे पानी (रॉ वाटर) की जांच की जाएगी। लैब इंचार्ज ने बताया कि रिजर्वायर में मौजूद पानी की हर घंटे जांच होगी। यदि थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो पानी को फिर से ट्रीटमेंट प्रक्रिया से गुजारा जाएगा। इस प्रक्रिया की निगरानी खुद लैब इंच...