आगरा, जुलाई 13 -- रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव किया है। बदले नियमों के बाद अब 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा। नए नियम 14/15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होगा, उन ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 9:00 बजे तक तैयार हो जाएगा। जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 2 बजे से रात 11.59 तथा रात 12 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच है, उनका चार्ट 8 घंटे पहले तैयार होगा। द्वितीय आरक्षण चार्ट की तैयारी की वर्तमान व्यवस्था यथावत बनी रहेगी। नए नियम लागू होने के बाद हैडक्वार्टर कोटा/इमरजेंसी कोटा के नियमों में भी बदलाव हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...