झांसी, जनवरी 19 -- अब टारगेट तय हो गया है और आगामी 15 अप्रैल तक बुजुर्गो के ढूुड़ ढूड़कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभी तक 50 हजार लोगों के जो 70 साल या इससे अधिक आयु के है उनके कार्ड बन चुके है। अब तक जिनके नहीं बने है उनके लिए टारगेट तय कर दिया गया है। अब उनके भी कार्ड जल्द बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान वय वंदना योजना के सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। लक्ष्य है कि 15 अप्रैल तक झांसी मंडल के तीनों जिलों में 70 साल के और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बना दिए जाएं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जन प्रतिनिधियों के साथ ही प्रदेश सरकार के कई विभागों की मदद ली जा रही है। योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के उपच...