आगरा, जून 11 -- बच्चों को वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना चलाई है। छह से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी इस योजना में 15 जून से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण कराने के बाद बेहतर मॉडल का विचार चयनित होने पर मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। नोडल प्रभारी व समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डा. जयन्त कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले छठवीं से हाईस्कूल तक के बच्चें को शामिल किया जाता था। इस बार इसका दायरा बढ़ाया गया है। योजना के अंतर्गत अब छठवीं से इंटरमीडिएट तक विद्यार्थी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। यह पंजीकरण के लिए पोर्टल 15 जून से 15 सितंबर तक खुला रहेगा। जिसमें विद्यार्थी अपने शिक्षकों की मदद से पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आइडिया च...