फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तिथियों में संशोधन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को और दावे, आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 6 फरवरी तक है। नोटिस चरण भी 27 फरवरी तक तय किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च को सुनिश्चित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...