नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में 2025 हंटर 350 लॉन्च की है। बता दें कि नई बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। यानी कि अब ग्राहकों को बाइक के तीन वैरिएंट में कुल छह कलर ऑप्शन मिलेंगे। नई हंटर 350 तीन वैरिएंट रेट्रो, डैपर और रेबेल में उपलब्ध है। वहीं, तीन नई पेंट स्कीम रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड के अलावा मौजूदा फैक्ट्री ब्लैक, डैपर ग्रे और रेबेल ब्लू भी मौजूद है। भारतीय मार्केट में नई हंटर 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है। यह भी पढ़ें- एक्टिवा समेत अब इन 11 स्कूटरों को बना सकते हैं इलेक्ट्रिक मॉडल, खर्च मात्र 10000इतनी बदल गई है बाइक दूसरी ओर नए कलर ऑप्शन के अलावा हंटर 350 में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट भी मिले हैं। इनमें डैपर और रेबेल वेरिएंट पर एक एलईडी हेडलैंप और ट्रिपर नेवि...