प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1.8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है, जिसमें 6जी सहित नई टेक्नोलॉजी पर काम किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय को नई तकनीकों के विकास और अनुसंधान में मदद करेगा। भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना-चरण द्वितीय के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी में शोध के लिए जनवरी 2025 में आवेदन मांगे गए थे। इसके तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय का चयन हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीलेश आनंद श्रीवास्तव को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने नोडल आफिसर नामित किया है। योजना के तहत आवेदन के परीक्षणोपरांत, भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्...