वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र संचालकों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार द्वारा दूरी मानक से जुड़े आदेश पर पुनर्विचार करने के फैसले किया गया। यानी अब शून्य डिस्टेंस पॉलिसी को रिवाइज किया गया है। अब पांच सौ मीटर की दूरी पर ही एक जन औषधि केंद्र खुलेगी। इससे व्यापारियों में काफी हर्ष है। व्यापारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया है। औषधि एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए शून्य दूरी तय की थी। इसके विरोध में देशभर के 46 जिलों में संचालक सड़कों पर उतरे थे। वाराणसी में भी तीन दिनों तक आंदोलन चला था, जिसमें एक दिन सभी केन्द्रों ने पूर्ण बंद का ऐलान किया था। इसके साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी जन के ...