लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- लखीमपुर। दक्षिण खीरी में हिंसक होकर गांववालों पर हमला करने वाली बाघिन को 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज के सोहगीबरवा रेंज के जंगल में रहकर व्यवहार सुधारने का मौका मिलेगा। जिले में यह पहला मामला है, जब किसी बाघ को इतनी दूर के जंगल में भेजा गया है। बाघिन के साथ उसका शावक भी है। दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज में पिछले साल से बाघिन हमलावर थी। बाघिन ने दो किसानों की जान ली थी और एक किसान को जख्मी की थी। वन विभाग उस बाघिन की तलाश में अभियान चला रहा था। कतर्निया घाट व दुधवा की टीम ने हमलावर बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया था। बाघिन के साथ साथ वन विभाग की टीम ने एक शावक को भी घेरकर जाल से पकड़ लिया था। हालांकि बाघिन का एक शावक अभी पकड़ा नहीं गया है। वन विभाग ने आला अफसरों के आदेश पर बाघिन व शावक को महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा ...