रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा में वृद्धि करते हुए 31 मार्च 2025 तक पशु गणना किए जाने की अनुमति दी गई है। उत्तराखंड में अब तक 92 प्रतिशत परिवारों को इस गणना के तहत कवर कर लिया गया है। जबकि ऊधमसिंह नगर जिले ने 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। प्रशासन सरकार द्वारा निर्धारित समय तक 100 प्रतिशत पशुगणना पूरी करने के प्रयास में जुटा हुआ है। पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ़ आशुतोष जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन गणना कृषि और पशुपालन नीति के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिससे सरकार को सटीक आंकड़े प्राप्त होते हैं। इस गणना के आधार पर पशुपालकों को लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। अधिकारी और गणनाकर्मी अंतिम चरण में पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है...