बरेली, जनवरी 24 -- अब 300 बेड अस्पताल में मरीजों को सर्जन से भी परामर्श मिल सकेगी। शासन के आदेश पर सीएमओ ने सर्जन की तैनाती के आदेश शुक्रवार को कर दिए हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में ही मरीजों को प्राथमिक उपचार भी मिलेगा। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के अनुसार, 300 बेड अस्पताल में वर्तमान में नेत्र, दंत और त्वचा विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन शनिवार से यहां जनरल सर्जन की भी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इससे ओपीडी में आने वाले सामान्य बीमारियों के मरीजों को परामर्श मिल सकेगी। वहीं जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होगी उन्हें यहां से जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। करीब दो साल पहले से यहां अस्थाई तौर पर ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, लेकिन जनरल सर...