गोपालगंज, सितम्बर 25 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। थावे जंक्शन से पटना जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन संख्या 03215-16 थावे-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 नवंबर तक होगा। पर्व-त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उक्त पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है। पहले उक्त ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर तक निर्धारित था। अब इसे 60 दिनों के लिए बढ़ाकर रेलवे ने 30 नवंबर तक थावे से पटना के बीच परिचालन की स्वीकृति दी है। ट्रेन परिचालन विस्तार होने से जिले की 25 लाख से अधिक आबादी को पर्व-त्योहार के इस सीजन में आवागमन की सुविधा मिलेगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थावे जंक्शन से पटना जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन से जिले से करीब दो हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं। छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन, गोपालगंज, रतनसराय, सिध...