अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- नगर निगम ने एनटीडी से कब्रिस्तान होते हुए बियरशिवा तक वाहनों की आवाजाही पर 30 जुलाई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे। सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण भण्डारी ने बताया कि एनटीडी मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान होते हुए बियरशिवा स्कूल तक सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल कार्य गतिमान है और वाहनों की आवाजाही भी बंद है। अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके चलते 30 जुलाई तक के लिए वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया कि इस दौरान अपरिहार्य परिस्थिति में ही वाहनों को यहां प्रवेश दिया जाएगा। अन्यथा मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...