किशनगंज, अक्टूबर 1 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत द्वितीय चरण में 3 अक्टूबर को लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी। योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रारंभ में Rs.10,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे वे अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकें। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) अनुराधा चंद्रा ने जानकारी दी कि किशनगंज जिले से अब तक दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1.86 लाख से अधिक की ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण हो चुकी है। शेष आवेदनों की भी प्रविष्टि शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। महिलाएं अपने नजदीकी जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। किसी भी प्रकार की अवैध राशि...