भभुआ, मई 21 -- पहले 15 मई से चार जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा की तय थी तिथि वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का नया प्रवेश पत्र जारी, कर सकते हैं डाउनलोड (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब कैमूर में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा 29 मई से 21 जून तक होगी। इन तिथियों में भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी जानकारी जिला समादेष्टा ने दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 15 मई से 4 जून तक होनी थी। लेकिन, बहाली प्रक्रिया में इस्तेमाल होनेवाले आधुनिक उपकरणों के अभाव में अगले आदेश तक के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जिला समादेष्टा रवि कुमार ने बताया कि कैमूर में 241 पदो...