गोपालगंज, जुलाई 23 -- -अपात्र अभ्यर्थियों पर रहेगी विभाग की विशेष नजर -बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ को भेजा पत्र कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब शिक्षक 27 जुलाई तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। हालांकि, अब केवल सीमित संख्या में ही शिक्षक साक्षमता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शेष रह गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजकर विभिन्न निर्देशों से अवगत कराया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली के अंतर्गत आयोजित चतुर्थ एवं पंचम साक्षमता परीक्षा में अपात्र अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनका मामला न्यायालय या अपीलीय प्राधिकार में विचाराधीन है,...