बहराइच, जुलाई 19 -- बहराइच। एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट व इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा को लेकर पूर्व में निर्धारित तिथि 19 जुलाई में संशोधन हो गया है। अब यह परीक्षा पूर्व निर्धारित स्थान राजकीय इण्टर कालेज में 26 जुलाई को दो पालियों में सम्पन्न होगी। हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट की लिखित परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वान्ह 1145 बजे तक व इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट लिखित परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में सम्पन्न होगी। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी रिसिया पुष्पेन्द्र जैन को क्रमशः ज़ोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।...