लखनऊ, फरवरी 20 -- चारबाग और जंक्शन पार्किंग विवाद अब महाकुंभ मेला बाद हल होगा। तब तक दोनों पार्किग संचालक तय दरें वसूलते रहेंगे। डीआरएम समेत सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी महाकुंभ मेले में व्यस्त हैं, जो अगले हफ्ते लौटेंगे। ऐसे में पार्किंग विवाद में यात्रियों को दोहरा शुल्क चुकाना पड़ रहा है। समस्या इस बात की है कि रेलवे के दो अलग-अलग जोन हैं। चारबाग उत्तर रेलवे में है और लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का हिस्सा है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पार्किग विवाद को लेकर जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है। अगले हफ्ते कैबवे व चारबाग के ठेकेदारों को बुलाया जाएगा। इसमें चारबाग, कैबवे की चौहद्दी तय करने से लेकर पार्किंग शुल्क में एकरूपता लाने पर बातचीत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...