छपरा, सितम्बर 20 -- छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में स्नातक और स्नातकोत्तर सीबीसीएस परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। शनिवार को अधिसूचना जारी की गई है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कदम छात्रों को सुविधा देने के लिए उठाया गया है।स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (2022-2024) परीक्षा 2023 और स्नातक सेमेस्टर-2 (2024-2028) परीक्षा 2025 के फॉर्म की पुरानी तिथि 15 से 21 सितंबर थी। अब छात्र महाविद्यालय/विभाग में फॉर्म और शुल्क 25 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...