मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- परिषदीय स्कूलों में तीन महीने में होने वाली परिषदीय परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेश के आदेश को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को भेजकर जानकारी दी। 18 से होने वाली सत्र परीक्षाएं अब 25 से 30 अगस्त तक कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं 18 अगस्त से होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इस परीक्षा की तिथियों में बदलाव करते हुए तिथि आगे बढ़ाई गई है। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर 951 परिषदीय स्कूल है, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। सभी को इस परीक्षा में भाग लेना है। बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार 18 अगस्त से होने वाली यह परीक्षा आगे बढ़ाई है। अब यह परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। इस परीक्षा मे...