बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- वर कॉरपोरेशन ने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में कन्वर्ट करना शुरु कर दिया है। अब 25 अक्टूबर से स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड में हो जाएंगे। जिसके बाद बिजली इस्तेमाल करने से पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा। जैसे मोबाइल फोन को रिचार्ज किया जाता है। उपभोक्ताओं के लिए अपने खर्च को नियंत्रित करने और बिजली का उपभोग कम करने को लेकर निर्णय लिया है। इसके साथ ही वितरण व्यवस्था अधिक पारदर्शी होगी। उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर प्रीपेड में कन्वर्ट करने के मैसेज पहुंचने लगे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बुलंदशहर समेत के 14 जिलों में अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग करने से पहले ही भुगतान करना पड़ेगा। उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर अब प्रीपेड मीटर में बदल जाएंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं को इस बा...