नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- सरकार और स्मार्टफोन कंपनियों के बीच नए नियमों को लेकर खींचतान चल रही है। कुछ दिन पहले संचार साथी ऐप वाला मामला सुर्खियों में था और अब भारत में प्राइवेसी पर एक और बहस शुरू हो गई है। खबर है कि भारत सरकार टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक प्रपोजल को रिव्यू कर रही है, जिसमें स्मार्टफोन कंपनियों को सैटेलाइट लोकेशन ट्रैकिंग हमेशा चालू करने के लिए मजबूर किया जाएगा, जो बेहतर सर्विलांस के लिए हमेशा एक्टिवेट रहती है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, Apple, Google और Samsung ने प्राइवेसी की चिंताओं का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव पर एतराज जताया है। अभी, न तो MeitY और न ही होम मिनिस्ट्री ने कोई फैसला लिया है, और आने वाले दिनों में एक स्टेकहोल्डर मीटिंग होने की उम्मीद है। हाल ही में, संचार साथी ऐप को जरूरी बनाने के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ टेली...