संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी सरकार भले ही विधानसभा में विजन डाक्यूमेंट को लेकर 24 घंटे की चर्चा कराने की तैयारी में हो, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी सपा इसको लेकर विरोध में दिखती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुहिम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नौ साल में कुछ काम नहीं किया तो अब क्या करेंगे। हालांकि 14 अगस्त से इस पर शुरू होने वाली चर्चा में सपा का क्या रुख रहेगा या किस तरह की रणनीति बनाएगी-इस पर अंतिम निर्णय होना है। अखिलेश यादव ने रविवार शाम सपा विधानमंडल दल की बैठक में विजन डाक्यूमेंट की चर्चा कराने पर भाजपा को घेरा। उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं 24 घंटे सदन चलाने का विरोध करता हूं, ये क्या बात हुई कि आपने 9 साल तक तो कोई काम नहीं किया ओर अब 24 घंटे जगाओगे किसी को, तीन दिन का ही सत्र क्यों है?' यह भी पढ़ें- यूपी विधानमंडल मानसून सत्र आज स...