कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार एक संवाददाता। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा संचालित बिहार राज्य शहरी एएनएम संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रदर्शन के कार्यक्रम को आगामी चार दिनों तक बढ़ा दिया गया है । शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष शहरी एएनएम के द्वारा प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन कर रही डेजी कुमारी, स्वाति कुमारी, अंशीला कुमारी, साजन कुमारी,उषा कुमारी, मिताली कुमारी,सुमन कुमारी, सोनम कुमारी, रेखा कुमारी, रूपम, रानी, डिंपल कुमारी, रानी कुमारी और प्रियंका कुमारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए 865 अरबन एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियोजित किया गया था। इनके द्वारा अपने मानदेय पुनरीक्षित करने सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए प्रसंगाधीन पत्र के माध्य...