मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षाओं में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म अब 23 मार्च तक भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं को राहत दे दी। पूर्व में ये परीक्षा फॉर्म 10 मार्च तक भरे जाने थे, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की थी। फेडरेशन के अनुसार हजारों छात्र अंतिम तिथि तक भी फॉर्म नहीं भर सके हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार उक्त कक्षाओं में द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम और दसम सेमेस्टर के मुख्य, बैक और सेमेस्टर बैक के परीक्षा फॉर्म 23 मार्च तक भरते हुए 26 मार्च तक संबंधित कॉलेजों में जमा किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 28 मार्च तक कैंपस में...