मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनधि। अब विकास मित्रों के ऊपर सरकार बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविरो में विकास मित्र अपने ही लॉगइन से आवेदन प्राप्त कर उसका अधिकारियों से क्रियान्वयन कराएंगे। कुल मिलाकर 22 योजनाओं का क्रियान्वयन विकास मित्रों को करना है। शनिवार को डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने सदर प्रखंड की सभागार में सदर प्रखंड की सभी विकास मित्रों के साथ बैठक कर उन्हें किस प्रकार काम करना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये आप खुद अपने लॉगइन पर आवेदन प्राप्त कर उसका क्रियान्वयन संबंधित अधिकारियों से कराकर उसे अपने लॉगइन के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराएं। इस प्रकार इसमें विचौलियों की नहीं चलेगी, और पूरी तरह प...