नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- हुंडई क्रेटा साल 2025 में अब तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है। इसके अलावा, कई बार क्रेटा देश की भी बेस्ट-सेलिंग कार और एसयूवी रही है। अब हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) नॉर्मल डीलरशिप के अलावा CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में देश के जवानों के लिए भी उपलब्ध हो गई है। ऐसे में देश के जवानों और पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए क्रेटा लाखों रुपये सस्ती हो गई है। बता दें कि CSD से कार खरीदने पर नॉर्मल शोरूम्स की तुलना में टैक्स के लाखों रुपये की बचत होती है।14 पर्सेंट ही जीएसटी लगती है दरअसल, CSD से कार खरीदने पर आमतौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगर 14 पर्सेंट ही जीएसटी देनी होती है। ऐसे में देश के जवानों के लाखों रुपये बच जाते हैं। Cars24 के अनुसार, अगर हुंडई क्रेटा की बात करें तो वैरिएंट वाइज 1.70...