अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अब पांच वर्ष के लिए रेहड़ी, पटरी, ठेले-फेरी वालों का रजिस्ट्रेशन पांच वर्ष के लिए 200 रूपए में हो जाएगा। प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन कराए जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। जिले के 39 हजार स्ट्रीट वेंडरों को इससे लाभ मिलेगा। कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे दुकानदारों को सहारा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी। डूडा इस योजना का संचालन कर रहा है। नगर निकायों में पंजीकृत वेंडरों को बिना गारंटी ऋण, समय पर भुगतान पर सात प्रतिशत सब्सिडी और डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है। जिले में अब तक 39 हजार वेंडर इस योजना का लाभ ले चुके हैं। अब तक इन लाभार्थियों को हर वर्ष पंजीकरण नवीनीकरण के लिए निगम व डूडा कार्यालय का रुख करना पड़ता था। इ...