संभल, जनवरी 21 -- संभल। मंडी समिति में किसानों के हितों को लेकर भाकियू असली की सख्त चेतावनी के बाद मंगलवार को प्रशासन और आढ़तियों के साथ महत्वपूर्ण वार्ता हुई। इस दौरान वर्तमान आलू भाव 400 रुपये को देखते हुए 200 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से ही गेटपास बनाए जाने पर सहमति बनी। भाकियू असली द्वारा मंडी में किसानों के साथ हो रही खुली धांधली न रुकने पर बड़े आंदोलन की घोषणा के बाद मंगलवार को प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों ने मंडी एक्ट के अनुसार ही अनाज खरीद सुनिश्चित करने की बात कही। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि किसान अपनी सभी प्रकार की फसलों की बिक्री पर पल्लेदारी, आढ़त व करदा सहित केवल 15 रुपये प्रति कुंतल ही खर्च करेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी कटौती या खर्च किसान से नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी किसानों को पक्का पर्चा देना अनिवार्य होगा। इसके...