गोपालगंज, मई 16 -- बिहार बोर्ड ने पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई, छात्रों को मिली राहत जिले भर के 246 प्लस टू हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए अवसर पंचदेवरी,एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 20 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इससे उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। हाल ही में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। इसके बाद अब इस बोर्ड के छात्र भी बिहार बोर्ड के प्लस टू संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से आवेदन कर चुके छात्र भी 20 मई तक अपनी संस्थान प्राथमिकताएं संशोधित कर सकते हैं। बोर्ड ने सलाह दी है कि छात्र अपने...