प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज से चलने वाली बापूधाम एक्सप्रेस व लालकुआं विशेष ट्रेन में दो-दो नए थर्ड एसी कोच जोड़ा जा रहा है। अभी तक यह ट्रेन 16-16 कोच के साथ चलती थी। लेकिन अब 18-18 कोच हो जाएंगे। प्रयागराज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 12538/37 बापूधाम एक्सप्रेस एक सितंबर से नई गाड़ी संख्या 14112/14111 के रूप में चलेगी। यह बदलाव प्रयागराज और मुजफ्फरपुर दोनों स्टेशनों से सात जुलाई से प्रभावी होगा। पहले दिन बुधवार को प्रयागराज जंक्शन से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ और पहले ही दिन ये ट्रेन 30 मिनट देरी से संचालित हुई। वहीं, 04117/18 प्रयागराज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन में यह व्यवस्था प्रयागराज से तीन जुलाई और लालकुआं से चार जुलाई से लागू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...