मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पहली मेरिट से प्रवेश अब 18 अगस्त तक होंगे। विवि ने मंगलवार को एक बार फिर अंतिम तिथि 14 अगस्त से बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी है। सोमवार को विवि ने पहले यह तिथि 14 अगस्त तय की थी। 14 अगस्त को मेरठ कॉलेज में मूटा चुनाव और फिर स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी एवं रविवार की छुट्टी होने से प्रवेश नहीं हो सकेंगे। छात्रों को दोबारा भेजे जाएंगे ऑफर लेटर विवि के अनुसार प्रथम सूची में शामिल ऐसे छात्र जिनके ऑफर लेटर एक्सपायर हो चुके हैं, उनको विभाग एवं कॉलेज दोबारा ऑफर लेटर भेजेंगे। ऐसे छात्रों के प्रवेश 18 अगस्त तक होंगे। अगले आदेश तक मेरिट अपलोड करने पर रोक विवि ने अगले आदेशों तक कॉलेज एवं विभागों को समर्थ पोर्टल पर म...