रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। गर्भवती महिलाओं के लिए निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर दी जाने वाली सेवा में विस्तार किया गया है। अब 17 निजी सेंटरों पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए महिलाओं को चार्ज नहीं देना होगा। जिले के स्वास्थ्य विभाग में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा केवल जिला अस्पताल में ही है। यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपना अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंचती हैं। ऐसी स्थिति में कई बार महिलाओं का नंबर दो से तीन दिन में आ रहा था और उनको समस्या हो रही थी। इसको लेकर सरकार ने पीएम सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के निजी सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड कराने का निर्णय लिया। अभी तक जिले के 13 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा दी जा रही थी। इसमें चार और नए निजी अल...