नई दिल्ली, मई 10 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) की परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई के बीच आयोजित होंगी। आईसीएआई की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि देश में सुरक्षा हालात में सुधार के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। पहले यह परीक्षाएं 9 से 14 मई तक प्रस्तावित थीं, लेकिन अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं एक हफ्ते बाद आयोजित की जाएंगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है: - फाइनल परीक्षा (ग्रुप II),आईएनटीटी-एटी और इंटरनेशनल टैक्सेशन ट्रांसफर प्राइसिंग पेपर - अब 16 मई को - फाइनल परीक्षा (ग्रुप I) और आईएनटीटी-एटी - अब 18 मई को - इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II) - अब 20...