बिजनौर, नवम्बर 28 -- बेसिक शिक्षा विभाग के रंग निराले हैं। सरकारी स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षा आयोजित होने से पहले ही दूसरी बार तिथि परिवर्तन करते हुए एक परीक्षा को 13 के स्थान पर 16 दिसंबर को करने के निर्देश हुए हैं। बता दें कि सरकारी स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षा नियम अनुसार अक्टूबर माह में आयोजित की जानी थी परंतु उच्च अधिकारियों की लेट लतीफी के चलते परीक्षा को नवंबर में करने की समय सारणी निर्गत की गई थी। परंतु जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के चलते तिथि परिवर्तित कर 13 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। निदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा जारी पत्र में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के चलते परीक्षा की तिथि परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल नवोदय की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को है जिसमें कक्षा 5 के बच्चे भाग लेंगे इस कारण प...