कन्नौज, नवम्बर 11 -- -तालग्राम समिति में 500 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 209 किसान बने सदस्य तालग्राम, संवाददाता। किसानों के लिए राहत की खबर है। शासन ने बी-पैक्स सहकारी समितियों की सदस्यता अभियान की तिथि बढ़ाकर अब 15 नवंबर कर दी है। पहले यह तिथि 31 अक्तूबर तक थी। सदस्यता अभियान 12 सितंबर से चल रहा है। लेकिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों की भागीदारी कम रही है। तालग्राम बी-पैक्स सहकारी समिति को इस बार 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। अभी तक 209 किसान ही सदस्य बन पाए हैं। समिति के सचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय किसान 200 रुपये में शेयर और 21 रुपये सदस्यता शुल्क एवं पांच रुपये सहकारी कृषक पंजिका शुल्क जमा कर सदस्य बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन में डीएपी और यूरिया उर्वरक केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जो समि...